top of page

बालकों के गीत (Children's Songs)

499 (४९९)

“Now the day is over.” SABINE BARING GOULD, 1834-1934.

१ अब है दिन बीत गया रात फिर आती है सन्ध्याकाल की छाया जग पर छाती है ।

२ अब अंधेरा फैलता तारे निकले हैं पशु फूल और पक्षी जल्द सो जाते हैं ।

३ थकों को हे यीशु चैन आराम अब दे अपनी आशिष देकर हमें नींद भी दे ।

४ छोटे बालकों को दर्शन हो तेरा सागर पर जो फिरते जोखिम से बचा ।

५ दुःख में जो तड़पते उन्हें शान्ति दे जो बुराई को चाहते उन्हें रोक तू ले ।

६ रात भर मेरा रक्षण करें दूत तेरे उन के परों तले रहूँ कुशल से ।

७ और जब हो सबेरा तब फिर उठूँ मैं शुद्ध हो और पवित्र तेरे देखने में ।

८ महिमा हो पिता की महिमा पिता की और तेरी धन्य आत्मा अब और नित्य भी ।

500 (५००)

To tune of “Old Black Joe.”

१ आज है महा आनंद का सुसमय यीशु मसीह का जन्म दिन यह है अब हर्ष से हम सब गावें उसके गीत और उसकी स्तुति कर दिखावें अपनी प्रीत ।। कोरस :- हे प्रभु हे प्रभु तू आज उपस्थित हो कि तेरा यह आनंद का दिन आशिशित हो ।।

२ बच्चों का मन आनंद से है भरपुर रोना और रंज सब उनसे हुआ दूर बालकों का मित्र प्रभु यीशु है वह उनको अपने पास बुलाके रखता है ।।

३ ईश्वर का स्वर्ग में हो गुणानुवाद शान्त होकर पृथ्वी देवे धन्यवाद आह्लादित हो और त्राण की आशा कर परमेश्वर की प्रसन्नता है मनुष्यों पर ।।

501 (५०१)

“God who dwells in heaven so high.”

१ ईश्वर जो स्वर्ग में रहता है क्या मेरी सुनेगा हां निश्चय वह तो सुनता है और उत्तर देवेगा ।।

२ क्या ईश्वर मुझे देखता है जब करता हूँ कुकर्म हां रात और दिन वह ताकता है कि खोजे पाप और धर्म ।।

३ क्या ईश्वर जान भी सकता है जो बोलूँ झूठी बात हां निश्चय वह तो सुनता है है सब कुछ उसे ज्ञात ।।

४ क्या ईश्वर चिन्ता करता है मुझ छोटे लड़के की हां मुझे वह खिलाता है और सब कुछ देता भी ।।

५ क्या ईश्वर मुझे मरते दिन बुलावे अपने पास हां यदि करूँ पाप से घिन और बनूँ उसका दास ।।

502 (५०२)

8. 7. 8. 7. 7. 7. I by. S S H. 186.

१ यीशु पाप से मुक्ति देता छोटे लड़के लड़कियों को और वह कहता बेटी बेटे अपना दिल अब मुझे दो मैं ने दिया अपना प्राण तेरे पाप का बलिदान ।।

२ हम सब हुए दास और दासी पाप के बन्ध और बेड़ियों में अनंत जीवन और खलासी हमें मिलती तुझ ही से तू ने दिया अपना प्राण मेरे पाप का बलिदान ।।

३ हे पियारों हम विचारें ऐसा प्रेम है बे-बयान ईश्वर के एकलौते पुत्र ने प्रेम अपार से छोड़ा आसमान दुष्ट संसार में अपना प्राण दिया पाप का बलिदान ।।

४ आओ लड़कों दिल शुद्ध करें प्रेम से उसकी स्तुति गावें जब इस दुःखित देह को छोड़के अपने प्रभु से मिल जावें सीखेंगे तब नये गीत जब होवेगी मौत पर जीत ।।

503 (५०३)

“Praise Him, praise Him, all ye little children.”P. M.-- He is Love.

१ उस को भजो हे सब छोटे बालकों वह है प्रेम वह है प्रेम उस को भजो हे सब छोटे बालकों वह है प्रेम वह है प्रेम ।।

२ धन्य हो उसको हे सब छोटे बालकों वह है प्रेम वह है प्रेम धन्य हो उसको हे सब छोटे बालकों वह है प्रेम वह है प्रेम ।।

३ सेवा करो हे सब छोटे बालकों वह है प्रेम वह है प्रेम सेवा करो हे सब छोटे बालकों वह है प्रेम वह है प्रेम ।।

४ प्रेम भी करो हे सब छोटे बालकों वह है प्रेम वह है प्रेम प्रेम भी करो हे सब छोटे बालकों वह है प्रेम वह है प्रेम ।।

५ उस की जय हो हे सब छोटे बालकों वह है प्रेम वह है प्रेम उस की जय हो हे सब छोटे बालकों वह है प्रेम वह है प्रेम ।।

504 (५०४)

“A little helpless child I am.”C. M. - Berne.

१ एक छोटा बच्चा बेसमझ निर्बल लाचार मैं हूँ मैं मुक्ति पाना चाहता हूँ न जानता क्या करूँ ।।

२ तू मेरे लिये हैं मसीह एक लड़का हुआ था मुझ छोटे के बचाने को तू क्रूस पर मरा था ।।

३ इस प्यार के बदले हे मसीह मैं तुझे देऊँ क्या और तुझे प्रसन्न करने को क्या करूँ सो बता ।।

४ पर हे मसीह कौन बड़ा काम हो सकता है मुझ से निर्बल मैं हूँ तू है बलवान सहाय तू मुझे दे ।।

५ तू अपने दिल को मुझे दे यह आज्ञा तेरी है यीशु तू सचमुच मुझे ले तू प्रभु मेरा है ।।

505 (५०५)

8. 7s Weisst du wie viel.CECIL F. ALEXANDER.

१ क्या तू जानता कितने तारे रात्रि में चमकते कितने बादल भी आकाश में क्या इधर उधर उड़ते हैं ईश्वर ही ने उनको गिना और एक भी न बिसार दीन्हा उनकी सारी गिनती में उनकी सारी गिनती में ।।

२ क्या तू जानता कितने पक्षी जग में उड़ते फिरते हैं कितनी मछलियां जल में रहकर खेलती रहती दिन और रैन प्रभु ने उनको बुलाया कि एक एक ने जीवन पाया जो अब ऐसा आनंदमय जो अब ऐसा आनंदमय ।।

३ क्या तू जानता कितने लड़के हर बिहान जाग उठते हैं कि वे कैसे बिना श्रम के दिन भर भोगते सुख और चैन स्वर्गीय पिता उन्हें चाहता इससे प्रत्येक सुख से रहता तुझ को भी वह चाहता है तुझ को भी वह चाहता है ।।

506 (५०६)

“There is a green hill far away.”CECIL F. ALEXANDER, 1823-95.

१ कानान देश के एक नगर पास एक पर्वत खड़ा था बचाने सभों को वहां ख्रीष्ट यीशु मरा था ।।

२ बता न सकते हैं वह दुःख जो उसने सहा था पर जानते हैं कि हमारे हेतु वह क्रूस पर टंगा था ।।

३ वह मरा कि हम क्षमा पायें और भले बन जावें कि उस के रक्त से पा उद्धार हम अन्त को स्वर्ग जावें ।।

४ श्रेष्ठ ऐसा कोई नहीं था कि पाप का ऋण भरे स्वर्ग द्वार वह केवल खोल सका कि हम प्रवेश करें ।।

५ हां उसने किया अत्यन्त प्रेम प्रेम उससे हम रखें रक्त पर उसके धरें विश्वास और इच्छा पर चलें ।।

507 (५०७)

“Holy Spirit hear us.”WILLIAM H. PARKER, 1895-1929.Chord - F | S- Ballad/Aderia | T-084-088

१ कर पवित्र आत्मा गाने में सहाय संग तू हो हमारे स्तुति के समय ।।

२ कर पवित्र आत्मा प्रार्थना में अगुवाई निकट आ सिखा दे जो कुछ बोलना है ।।

३ दे पवित्र आत्मा ज्योति बैबल पर वह पवित्र वचन अब तू उजेला कर ।।

४ कर पवित्र आत्मा मन में दीन हर आन शुद्ध बना और कोमल यीशु के समान ।।

५ कर पवित्र आत्मा हलका हर एक क्लेश और हमारे खेल में पाप न हो प्रवेश ।।

६ रख पवित्र आत्मा दूर उन पापों से जो हमारे मन में गुप्त हों आँखों से ।।

७ दे पवित्र आत्मा प्रतिदिन सहाय कि बुराई हम जीत लें और चुन लें भलाई ।।

508 (५०८)

“God sees the little sparrow fall.”

१ गौरैयों पर जब गिरती दृष्टि पड़ती ईश्वर की जो चिड़ियों को वह करता प्यार प्यार मुझे करता भी ।। कोरस :- वह मुझे भी वह मुझे भी प्यार मुझे करता भी जो छोटी चीजें करता प्यार प्यार मुझे करता भी ।।

२ वह खेत के फूल को रंगता है सुगंध वह देता भी जो फूलों को वह करता प्यार प्यार मुझे करता भी ।।

३ फूल पक्षी सृजे ईश्वर ने सब बड़े छोटे भी वह अपनों को न भूलेगा प्यार सब को करता भी ।।

509 (५०९)

“We have a loving Shepherd.”

१ चौपाल एक है हमारा प्रेम उसका है अपार वह हमें ढूँढ़ने आया जब फिरते थे लाचार पथ दर्शन उसका पाके हम झुण्ड में आते हैं नहीं तो अब तक भूलते भटकते जाते हैं ।।

२ हमें बचा वह लेगा जो लड़कों का है नाथ और स्वर्ग में क्या कुछ देगा वह अपने प्यार के साथ प्रशंसित तेरी दया हे प्यारे निगहबान हो नित्य हमारा अगुवा और हम को दे आसमान ।।

510 (५१०)

“Little drops of water.”JULIA A. CARNEY, 1845.

१ छोटी बूंदें पानी छोटी छोटी रेत सागर को बनाती जंगल बारी खेत ।।

२ छोटे भले कार्य छोटी प्रेम की बात जग को सुन्दर करती स्वर्ग यहाँ साक्षात ।।

३ योंही छोटी भूलें मन बहकाती हैं सत्य के मार्ग फेरके पाप कराती हैं ।।

४ छोटे बीज दया के बोये तुम ही ने वे बहुत लोगों को देते आशिषें ।।

५ छोटे बालक स्वर्ग में गाते हैं दूतगान सब के सब सराहते बीच पवित्र स्थान ।।

511 (५११)

“He rolled away the sea.”EMMA PITT.Chord - C# | S- Ballad | T-084

१ जब इस्राएल निकला मिस्र से समुन्दर सामने था तब ईश्वर ने बढ़ाके हाथ उसको हटाया था ।। कोः- तो उसकी आज्ञा से आगे चल जो दुःख सागर साम्हने हो आगे चल तो ईश्वर हटावेगा उस घोर समुन्द्र को ।।

२ समुन्द्र पाप के साम्हने आ व्याकुल मैं हुआ था पर दया करके यीशु ने उसको हटाया था ।।

३ जब दुःख और शोक की आँधी से मैं डूबनेवाला था प्रभु ने महा शक्ति से उसको हटाया था ।।

४ जो मृत्यु सागर साम्हने हो मैं प्रार्थना करूँगा तब यीशु अपनी सामर्थ से उस को हटावेगा ।।

512 (५१२)

“When little Samuel woke.”

१ बाल सामूएल ने जब बात सुनी कर्त्ता की हर बात के सुनने से कैसा हुआ सुखी वह बालक धन्य आनंदमय जो जाने ईश्वर कृपाल है ।।

२ जो ईश्वर कहे मुझे बोले तू मेरा मित्र तो जल्द पास दोडूँ मैं हो जाने को पवित्र और पाप से डरूँ हर समय कि निकट ईश्वर शक्तिमय ।।

३ क्या बात सुन सकता मैं आजकल भी ईश्वर की जो होऊं खोजी मैं वह मिले मुझे भी आज ईश्वर की है यह पुकार पीछे हो ले हे सब संसार ।।

४ और उसकी रक्षा में आराम मैं कर सकूँ सुरक्षित कुशल से रात भर मैं सो रहूँ और पाप से डरूँ हर समय कि निकट ईश्वर शक्तिमय ।।

५ उस बालक सा कहूँ जब धरम ग्रन्थ पढूँ कि हे नाथ बोल मैं मानने लगूँ जो सुनूँ और तेरे घर में जब जाऊं तो बोल वहाँ कि मैं सुनूँ ।।

513 (५१३)

“I think when I read.”JEMIMA LUKE, 1813-1906.Chord - A | S- 6/8 | T-082

१ जब बैबल में पढ़ता मैं यीशु की चाल कि बन्धु सब बालकों का था तब दिल से मैं चाहता कि मेरा भी हाल अब होता उन बालकों का सा ।।

२ कि मुझ पर भी रखे वह आशिष का हाथ और गोद में भी लेवे मुझ को और सुनूँ जो बोला वह प्रीति के साथ बालकों को मुझ पास आने दो ।

३ पर अब भी मैं प्रार्थना में लाके ईमान जा सकता हूँ उसके हुजूर और जो उसके पीछे मैं चलूँ यहाँ तो स्वर्ग पर देखूँगा जरुर ।

४ एक जगह मनोहर है उस की तैयार सब के लिये जो हुए हैं साफ और उन में बालक हजारों हजार जिन के सारे गुनाह हुए मुआफ ।

५ पर लड़के हैं कितने अब तक एक देश न जानते मसीह का पियार उन्हें देना चाहिये उसका संदेश सब आओ है जगह तैयार ।

६ हे प्रभु वह आशिष का समय जल्द ला वह आनंद और कुशल का काल कि बालकों का समूह हां सब देशों का मसीह के पास होवे खुश हाल ।

514 (५१४)

“When mothers of Salem.”

१ जब बालकों की माएं ख्रीष्ट यीशु के पास लाईं शिष्य लोगों ने तब क्रोधित होके रोका उनको पर यीशु ने तब गोद में ले यह कहा बड़ी प्रीति से ऐसे छोटे बालकों को पास आने दो ।।

२ मैं हाथ रखकर सिर पर अब उनको आशिष दूँगा मैं हूँ चौपान इन बच्चों का वे क्यों जावें दूर मैं उन के दिल को लेऊँगा और आशिष उन को देऊँगा ऐसे छोटे बालकों को पास आने दो ।।

३ पियार से ख्रीष्ट यीशु सब लड़कों को बुलाता सब बच्चों पर वह प्रेम दिखाने को है तैयार जो यीशु का न जानते प्यार उन को सुनाना समाचार ऐसे छोटे बालकों को पास आने दो ।।

515 (५१५)

7. 6s. Ich war so gern ein Engel.Chord - Em | S- Waltz | T-132

१ स्वर्ग दूत मैं होना चाहता जो वीणा लिये हाथ और सिर पर मुकुट रखता मैं मिलता उनके साथ जो यीशु के सम्मुख हो नित स्तुति करते हैं हर्ष से वीणा बजा के सराहते हर समय ।।

२ वहां न कोई थकता न कोई रोता है न कोई दुःख भी सहता सब मृत्यु पर विजय निष्पाप सब वहां रहते प्रभु की संगति में वे यीशु को निरखते भरपुर हो आनंद से ।।

३ सच है मैं हूँ अपराधी पर ख्रीष्ट है तारणहार मैं उतरूँगा कबर में पर ख्रीष्ट है जीवन सार हे प्रभु मन के प्यारे तू मुझे मरने पर स्वर्ग दूतों के सहारे बुलवा ले अपने घर ।।

४ स्वर्गदूतों संग सब मिल के मैं रहूँगा दूत सा विजय का मुकुट रख के वीणा बजाऊँगा मैं हूँगा निस्संतापी और ख्रीष्ट का धन्यवाद नित करूँगा निष्पापी होकर आह्वाद के साथ ।।

516 (५१६)

P. M. - Gao, dil se gao.SAMUEL S. DAYAL.Chord - E | S- Dandia | T-100

१ दिल की खुशी अब मनाओ गाओ गाओ बालको तुम सब खुश हो जाओ गाओ दिल से गाओ यीशु कहता सभों को लड़कों मेरे पुत्र हो मेरी आशिष दिल में लो गाओ दिल से गाओ ।। कोरस :- गाओ अभी दिल से गाओ स्तुति के गीत मसीह पास लाओ दिल की खुशी अब मनाओ गाओ दिल से गाओ ।।

२ तुम को वह पुकारता है गाओ गाओ दिल से पाप उखाड़ता है गाओ दिल से गाओ शंका दुबिधा करो दूर हो आनंद से आज भरपुर अब से हो तुम बेकसूर गाओ दिल से गाओ ।।

३ तुम जो दबे हुए हो गाओ गाओ उस पर अपने बोझ डालो गाओ दिल से गाओ वह हर बोझ उठावेगा पूर्ण विश्राम दिलावेगा बाप के घर में लावेगा गाओ दिल से गाओ ।।

517 (५१७)

6. 5. 6. 5. Alle Jahre wieder.Chord - C | S- -- | T---

१ दूर दूर स्वर्गीय स्थान में जहां दूतगण हैं ईश्वर कृपा करके सुनता बाल विनय ।।

२ मुझ पर दृष्टि करता दिन ओ रात समय मुझे नित्य चलाता रक्षा करता है ।।

३ पैत्रिक हाथ से देता मुझ को नित्य आहार मेरी सुधि लेता करता है उपकार ।।

४ ईश्वर मुझे चाहता ख्रीष्ट में वह सदा मुझ से प्रसन्न रहता कभी छोड़ता ना ।।

518 (५१८)

“There is happyland.”ANDREW YOUNG, 1807-1889.

१ देश है एक आनंद का स्वर्गीय स्थान तेजोमय संत वहाँ दिन के समान मधुर वे गाते हैं यीशु नाम सुनाते हैं और नित्य सराहते हैं कर स्तुति गान ।।

२ उस आनंदमय देश को अभी चलो सन्देह क्यों करते हो देर मत करो होगा हमें आनंद पाप और दुःख जब होंगे बन्द होंगे ख्रीष्ट साथ स्वच्छन्द धन्य सदा हो ।।

३ उस आनंदमय देश में आंख झलकदार पिता की रक्षा में प्रेम है अपार ख्रीष्ट पर लगाओ मन पावोगे तब स्वर्गीय धन और साथ हो सब दूतगण करेंगे जय ।।

519 (५१९)

5. 4. 5. 4. Gott ist die Liebe.

१ परमेश्वर प्रेम है उद्धारा मुझे परमेश्वर प्रेम है मुझ निमित्त भी ।। कोरसः- इसलिये गाता हूँ परमेश्वर प्रेम है परमेश्वर प्रेम है मुझ निमित्त भी ।।

२ मैं दबा हुआ निज पाप के भार से मैं दबा हुआ उद्धार न था ।।

३ त्राणदाता यीशु प्रायश्चित किया त्राणदाता यीशु उठाया दण्ड ।।

४ हे प्रेम मन भावन उद्धार का सोता हे प्रेम मन भावन चैन प्राणों के ।।

५ सराहूँ तुझे सनातन प्रेम तू सराहूँ तुझे जब तक जिऊँ ।।

520 (५२०)

6. 5. 6. 5. Endoxia or Newland.

१ प्रभु यीशु प्यारे मेरा गुरु हो धर्म का ज्ञान और शिक्षा दे मुझ बालक को ।।

२ प्रभु यीशु प्यारे मेरा त्राता हो क्षमा क्षेम और मुक्ति दे मुझ बालक को ।।

३ प्रभु यीशु प्यारे तेरी सेवा को करने का बल आत्मिक दे मुझ बालक को ।।

521 (५२१)

“Tenderly He leads us.”

१ प्रेम से वह ले चलता सारे दिनों में हमें वह दिखाता जिधर चलना हो ।। कोरस :- प्रेम से वह ले चलता जिधर चलना हो उस पर रख भरोसा सारे दिनों में ।।

२ देख पवित्र आत्मा मार्ग दिखावेगा मार्ग उस सत्य घर का जो है सदा का ।।

३ वे जो सारे मन से उसे चाहते हैं क्षमा शान्ति जीवन सदा पाते हैं ।।

522 (५२२)

“Hear the pennies dropping.”

१ पैसे डाले जाते सुनो गिरते अब हर एक है यीशु का वह पावेगा सब ।। कोः- गिरते गिरते गिरते गिरते सुनो गिरते अब हर एक है यीशु का वह पावेगा सब ।।

२ गिरते सदा गिरते छोटे हाथों से दान यह है यीशु को हम ही बालकों से ।।

३ जब तक हम हैं छोटे पैसे सिर्फ पूंजी पर जब होंगे बड़े और हम देंगे भी ।।

४ पैसे पास न होवें करें उससे प्यार ग्रहण वह करेगा हो प्रसन्न हर बार ।।

523 (५२३)

“Away in a manger.”MARTIN LUTHER, 1483-1546.

१ बिन खाट और बिना झूला खुदा ही का बेटा छोटा यीशु दुलारा है चरनी में लेटा अचंभा ही होता सितारों को सब कि घास पर है सोता इस दुनियाँ का रब्ब ।।

२ गाय बैल तो डकारते जहां यीशु है सोता छोटा बालक जाग पड़ता पर वह नहीं रोता हे यीशु प्यारे झुक सुन मेरी आस जब तक हो अंधेरा रह तू मेरे पास ।।

३ सुन मेरे प्रभु यीशु मेरी ओर कान तू धर संग मेरे सदा रह और मुझे प्रेम कर सब छोटे बालकों को अपनी रक्षा में ले स्वर्ग के लिये तैयार कर कि साथ तेरे रहें ।।

524 (५२४)

“Do no sinful action.”MRS. ALEXANDER.

१ बुरा काम न करो बोलो मत क्रोध से तुम हो प्रिय लड़के बालक यीशु के ।

२ ख्रीष्ट कृपाल और कोमल शुद्ध और सच्चा है उसके सब बालकों को वैसा बनना है ।।

३ चाहता है दुष्ट आत्मा तुम्हें घेरने को तुम को यत्न करता पाप में डालने को ।।

४ पर उसकी न सुनो जो कि कठिन हो पाप के बदले करो भले कामों को ।।

५ ख्रीष्ट तुम्हारा स्वामी उत्तम सच्चा है उस के सब बालकों को वैसा बनना है ।।

525 (५२५)

“Praise Him, Praise Him.”FANNY CROSBY, 1820-1915.

१ भजो भजो यीशु नाथ मुक्ति सुदाता गाओ लोगों उस के सब गुण प्रचार धन्य हो धन्य हो स्वर्ग में पुकारते हैं दूतगण उस के नाम की तू भी स्तुति कर हर बार भेड़पाल होकर भेड़ी को त्राण वह देता गोद में लेता बच्चों को साथ दुलार गाओ गाओ यीशु को श्रेष्ठ और प्रतापी गाओ उस का असीम अथाह पिया ।।

२ भजो भजो यीशु को तारणहार पाप के हेतु जो हुआ था बलिदान गाओ गाओ उस को जो देता है जीवन तारक रक्षक अधिपति उस को जान शरण स्थान है वही हमारा आह्लाद पाप के निमित्त दिया था अपना प्राण गाओ गाओ यीशु हे श्रेष्ठ और प्रतापी जग और स्वर्ग का नाथ सर्व शक्तिमान ।।

३ भजो भजो यीशु जो स्वर्गों का स्वामी तीनों लोकों का वही है महाराज गाओ गाओ उस को जो नबी और याजक लाओ मुकुट कि वह है अधिराज पाप के भार को दया कर उसने लिया किया क्रूस पर तारण का महा काज गाओ गाओ यीशु को श्रेष्ठ और प्रतापी गाओ उस का तेजोमय सुख का राज ।।

526 (५२६)

“Thou that once on mother's knee.”

१ मां की गोद में तू रहा मुझ सा छोटा बच्चा था तू सम्भाल जब जागता हूँ हो रखवाल जब सोता रख तू मुझे अपने साथ प्रभु यीशु प्यारे नाथ ।।

२ दिन को तू चला मुझे रात को मेरा पहरा दे सच्चा कोमल दीन रहूँ मां की आज्ञा पर चलूँ शान्ति दे जब रोता हूँ क्षमा कर जब भूलता हूँ ।।

३ तू था बालक झूले में पड़ा भी था चरनी में गाय और बैल वहां रहे भेड़ी बकरे पड़े थे अब तू स्वर्ग से सुनता है जब एक बालक रोता है ।

४ करते हैं हम प्रार्थना जब आता है तू निकट अब प्यारे यीशु कान तू दे मेरा छोटा गीत सुन ले मां की गोद में तू रहा मुझ सा छोटा बच्चा था ।।

527 (५२७)

“I am so glad that our Father is in heaven.”PHILLIP BLISS, 1838-76.Chord - F# | S- Waltz | T-124

१ मुझे है आनंद कि ईश्वर पिता मुझको दिखाता है प्यार यीशु का बैबल की मीठी कथाओं का सार यह है कि मुझ से मसीह करता प्यार ।। कोरसः - धन्य हो कि मुझ से करता पियार करता पियार करता पियार धन्य हो कि मुझ से करता पियार करता पियार मुझ से ।।

२ जो उसे छोड़कर मैं हो जाऊँ दूर मुझको दिखाता प्रेम ईश्वर का पूर बैबल की कथा जो मीठी सब से यह है कि यीशु प्रेम रखता मुझ से ।।

३ स्वर्ग में जब राजा को देख पाऊँगा तब उसकी स्तुति का गीत गाऊँगा केवल इस विषय का होगा यही गीत यीशु मसीह मुझसे रखता है प्रीत ।।

४ मैं उस से वह मुझ से करता पियार प्रेम के वश होके वह हुआ अवतार क्रूस पर किया मेरे त्राण का उपाय निश्चय वह अद्भुत पियार करता है ।।

५ यीशु का प्रेम कैसे जान सकूँगा यदि तुम पूछो मैं बताऊँगा आत्मा पवित्र वास करे तुझ में यीशु का प्रेम सिखावेगा तुझे ।।

528 (५२८)

“Tell me the old old story.”ARABELIA HANKEY, 1834-1911.Chord - A# | S- 6/8 | T-086

१ मुझे सुनाओ भाई यीशु का समाचार मसीह का सब महातम और उस का अद्भुत प्यार बच्चे को जैसे बोलते बात सरल साथ विस्तार सुनाओ वैसे मुझे मैं हूँ अज्ञान लाचार ।। कोः - प्रेम का बयान सुनाओ प्रेम का बयान सुनाओ प्रेम का बयान सुनाओ जो यीशु ख्रीष्ट में है ।।

२ मुझे सुनाओ धीरे कि समझूँ वह उपाय जो पाप मिटाने निमित्त यीशु ने किया है मुझे सुनाओ बार बार कि भूलता जाता मैं और पहिले प्रेम का उत्साह जब ठण्डा होता है ।।

३ शक्ति भर बात सुनाओ गंभीर और खरा जो कि प्रभु यीशु आया मुझे बचाने को और दुःख के समय यदि तू शान्ति देवेगा तो इस सुसमाचार को निरंतर कह सुना ।।

४ मुझे सुना जब तुझको कुछ शक न इस कारण हो कि इस संसार की शोभा ललचाती है मुझको फिर जब विभव का राजा मैं स्वर्ग में देखूँगा तब यही मीठी कथा मैं सुनना चाहूँगा ।।

529 (५२९)

“Im' a Little Pilgrim.”

१ मैं एक छोटा यात्री रहता हूँ विदेश यदि जग में सुख हो पाप का है आवेश ।।

२ अच्छा देश है मेरा पाप है उससे दूर वासी सब हैं सुखी आनंद से भरपुर ।।

३ अब जो छोटा यात्री शुद्ध और निर्मल हो पावेगा वह स्वर्ग में उजले वस्त्र को ।।

४ यीशु निर्मल कर दे अपना धर्म सिखा हे पवित्र आत्मा मुझे मार्ग बता ।।

५ मैं एक छोटा यात्री रहता हूँ विदेश अन्त को स्वर्गीय घर में करूँगा प्रवेश ।।

530 (५३०)

“Poor and needy though I be.”

१ मैं हूँ निर्बल और कंगाल ईश्वर करता प्रतिपाल देता खाना कपड़ा स्थान देता है सब अच्छे दान ।।

२ जानता है वह मेरी आस रात और दिन है मेरे पास सोते जागते सदाकाल कृपा करता है दयाल ।।

३ सब कुछ है जिसके आधीन वह तो हुआ मुझ सा दीन न विश्राम का ढूँढ़ता स्थान मेरे लिये किया प्राण ।।

४ होवे श्रम और निर्बलता पिता अपना मुख चमका मेरा भाग्य हो और चटान पूरा होगा तब कल्याण ।।

५ गाऊँ तेरा नया गीत रखूँ मन से प्रीत प्रतीत आनंद होगा सदा काल क्योंकी ईश्वर है कृपाल ।।

531 (५३१)

“If I come to Jesus.”Chord - F# | S- Ballad | T-086

१ यीशु के पास आऊँ वह रखेगा पास मुझे शान्ति देगा जब मैं हूँ उदास कोः - यीशु पास मैं आके हूँगा खुश हर आन छोटों को बुलाता यीशु दयावान ।।

२ यीशु पास गर आऊँ वह करेगा प्यार बिन्ती सुन सहेगा मेरे पाप का भार ।।

३ यीशु पास गर आऊँ लेगा मेरा हाथ स्वर्ग देश के मार्ग पर वह रहेगा साथ ।।

४ सुन्दर कपड़ा पहिने स्वर्ग में खड़ा हो देखूँगा आनंद से प्रभु यीशु को ।।

532 (५३२)

“Jesus bids us shine.”SUSAN WARNER, 1819-85.

१ यीशु कहता तू साफ उजाला दे जैसे छोटा दिया जलता रात्रि में जग में है अंधेरा झूठ बुराई का सो वहां तुम चमको और मैं यहां ।। कोः- चमको चमको चारों ओर तुम चमको सो वहां तुम चमको और मैं यहां

२ यीशु का उजाला दिखावें हम झट वह जानता है जब ज्योति होवे कम उसको है आनंद उजाला देखने का सो वहां तुम चमको और मैं यहां ।।

३ इस संसार के बीच हो तू चमकदार जगत में अंधेरा है बहुत प्रकार पाप बीमारी शोक और दुःख मनुष्यों का सो वहां तुम चमको और मैं यहां ।।

533 (५३३)

“Jesus, tender Shepherd hear me.”MARY LUNDY, 1814-39.

१ यीशु कृपामय गड़रिये आशिष दे मुझ मेम्ने को अंधियारी रात भर मेरा तू बिहान तक रक्षक हो ।

२ आज तो मैं ने तेरे हाथ से कपड़ा भोजन पाया है धन्यवाद अब तुझ को देता नींद जब मुझे आती है ।

३ मेरी भूल चूक सब कर क्षमा मेरे प्रियों को कर प्रेम जब मैं मरूं स्वर्ग पहुँचा दे जां है अनंत कुशल क्षेम ।।

534 (५३४)

“7. 7. 8. 8. 7. 7. Weil ich Jesu.”LUISE VON HAYN, 1724-82.

१ यीशु की मैं भेड़ी हूँ सो मैं आनंद कर रहूँ अच्छा मेरा है चरवाहा उसने मुझे मन से चाहा मुझे वह चराता है नाम ले ले बुलाता है ।।

२ सुथरी मेरी है चराई मुझ पर दृष्टि है उसकी क्या ही उत्तम भोजन मेरा उससे संतुष्ट आत्मा होता शान्ति के सोतों के पास वह बुझाता मेरी प्यास ।।

३ मैं आशिशित भेड़ी हूँ क्या मैं आनंद न करूँ मृत्यु समय स्तुति गाके जाऊँगा यीशु की गोद में पूर्णानंदित हो वहाँ हर्ष का भागी होऊँगा ।।

535 (५३५)

“Jesus, high in glory.”

१ यीशु तू स्वर्गवासी कर इस ओर तू ध्यान हम आराधना करते सुन हमारा गान

२ तू ही है पवित्र सब से शक्तिमान तौभी स्तुति सुनने हम पर करता ध्यान ।।

३ हम हैं छोटे बालक भ्रमते धोखा खा यीशु स्वर्ग के मार्ग पर हमें नित्य चला ।।

४ हम पर कृपा करके सारा पाप मिटा प्रेम और सेवा करना प्रभु अब सिखा ।।

५ और जब तू बुलावे ऊपर के निवास तब हम उत्तर देंगे आते हैं तुझ पास ।।

536 (५३६)

“Jesus wants me for a sunbeam.”NELLIE TALBOT.

१ यीशु तो मुझ से यह चाहता हर दिन उसके लिये ज्योति सदा मैं तो रहता वा काम में वा खेल में ।। कोः - हो ज्योति हो ज्योति यीशु के लिये हो ज्योति हो ज्योति हो ज्योति मैं उसके लिये हूँगा ।।

२ यीशु तो मुझ से यह चाहता उपकारी नित्य बनूँ सदा औरों को दिखाता कि उसका बालक हूँ ।।

३ यीशु से मैं प्रार्थना करता कि पाप से तू बचा तेरी भलाई दिखाऊँ और ज्योत सदा बनूँ ।।

४ यीशु के लिये मैं ज्योति हो सकूँ जो मन से पल पल उसकी सेवा करूँ उसकी सहाय से ।।

५ और जो मैं ज्योति हो करके उसका सेवक हूँगा तब उसके पास मैं जा करके साथ उसके रहूँगा ।।

537 (५३७)

10. 8. Bread of Life.

१ यीशु ने कहा जीवन की रोटी, जीवन की रोटी मैं ही हूँ । २ यीशु ने कहा सच्चा गड़रिया, सच्चा गड़रिया मैं ही हूँ । ३ यीशु ने कहा मार्ग और फाटक, मार्ग और फाटक मैं ही हूँ। ४ यीशु ने कहा जगत का उजियाला, जगत का उजियाला मैं ही हूँ ।

538 (५३८)

12. 12. 13. 13. Tamil Air.Chord - D# | S- Ballad / H. Reggae | T-082

१ यीशु पास मैं जाऊँगा ज्योति में ज्योति में उस के साथ मैं चलूँगा उसकी ज्योति में, कोः- चलेंगे हम ज्योति में ज्योति में ज्योति में ।। चलेंगे हम ज्योति में साथ उसकी ज्योति में ।।

२ क्षमा प्राप्त मैं करूँगा ज्योति में ज्योति में ।। सारे पाप को छोडूँगा उसकी ज्योति में ।।

३ सेवा ख्रीष्ट की करूँगा ज्योति मे ज्योति में ।। सामर्थ उस से पाऊँगा उसकी ज्योति में ।।

४ क्या कर सकेगा शैतान ज्योति में ज्योति में ।। निश्चय होऊँगा जयवान उसकी ज्योति में ।।

५ जब हो मरने का समय ज्योति में ज्योति में मुझे होगा कुछ न भय उसकी ज्योति में ।।

६ स्वर्ग पर जब मैं जाऊँगा ज्योति में ज्योति में ।। नित्य आनंदित रहूँगा सदा ज्योति में ।।

539 (५३९)

“Jesus Loves me.”ANNA WARNER, 1820-1915.Chord - D | S- Ballad/Aderia | T-084

१ यीशु मुझ से करता प्यार बाइबल में है समाचार मैं हूँ निर्बल तू बलवान बालकों पर है दयावान । कोरसः- प्यार करता मुझ से (३) है सत्य यह समाचार ।।

२ यीशु मुझ से करता प्यार मर के खोला स्वर्ग का द्वार मेरे पाप को सब मिटा मुझे ग्रहण करेगा ।

३ यीशु मुझ से करता प्यार यदि हूं कमजोर लाचार स्वर्ग से देखा करता है मेरी सुधि लेता है ।।

४ यीशु मुझ से करता प्यार संग रहेगा इस संसार जो मैं उसकी रखूँ आश स्वर्ग में लेगा अपने पास ।।

540 (५४०)

“Little children praise the Saviour.”8. 7. 8. 7. D. Sweet Hosannas.Chord - C# | S- Waltz | T-124

१ लड़को गीत मसीह का गाओ उस की तुम पर है निगाह उस के प्यार का गीत सुनाओ प्यारे जो उस का है अथाह । कोः- खुश होशान्ना खुश होशान्ना गाओ स्तुति यीशु की ।।

२ जब वह पहिले आदमी बना लड़के लोग तब खुशी से उसकी स्तुति और प्रशंसा एक ही स्वर में गाते थे ।।

३ माताओं ने जब बच्चे ले यीशु को घेर लिया था उसने उन्हें आशिष देके गोद में ले खुश किया था ।।

541 (५४१)

7. 5. 7. 6. Tamil Air.

१ स्वर्ग की ओर हम चलते हैं, जै हल्लेलूयाह स्वर्ग की ओर हम चलते हैं, जै जै हल्लेलूयाह ।। २ नया गीत हम गावेंगे । ३ सेवा उसकी करेंगे । ४ उसको खुश हो देखेंगे । ५ उसके सदृश होवेंगे । ६ संग हम नित्य रहेंगे ।

542 (५४२)

“The great physician now is near.”8. 7. S. S. 89.WILLIAM HUNTER.

१ संसार का सब से बड़ा वैद्य वह है हमारा यीशु उनको जो पाप में हुए कैद प्यार से बोलता यीशु ।। कोः- सब संसार में मीठा नाम पृथ्वी स्वर्ग में मीठा नाम सब से प्रिय मीठा नाम यीशु यीशु यीशु ।।

२ तुम्हारा सब से बड़ा पाप है क्षमा बोलता यीशु तुम स्वर्ग को आओ साथ मिलाप कि मुकुट देता यीशु ।।

३ यीशु का नाम बचाता है हर पाप और दुःख से यीशु वह प्यार से अब बुलाता है कौन और है जैसा यीशु ।।

४ हे भाइयो उसकी स्तुति गाओ कि इसके योग्य यीशु हे बहिनो तुम भी गीत उठाओ है सदा धन्य यीशु ।।

५ हे लड़को तुम भी राग मिलाओ तुम्हारा भी है यीशु खजूर की डाल आनंद से लाओ तुम को बचाता यीशु ।।

६ स्वर्ग देश को जब हम चढ़ेंगे देखेंगे अपना यीशु वहां फिर नहीं मरेंगे अनंत आनंद साथ यीशु ।।

543 (५४३)

“Ther's a friend for little children.”ALBERT MIDLANE, 1825-1909.

१ सब बालकों का स्वर्ग में है परम प्रिय मीत वह किसी को न भूलता प्रेम उसका रहता नित और दूसरे जन भूल जाते प्यार उनका घटता है पर यीशु सदा काल लों प्रेम करता रहता है ।।

२ सब बालकों के लिये है स्वर्ग में उत्तम देश जो ख्रीष्ट और बाप को मानते सो करेंगे प्रवेश वहां न है थकावट न लगती प्यास न भूख वहां हर छोटा यात्री चैन पा भूलेगा दुःख ।।

३ सब बालकों के लिये है स्वर्ग में सुन्दर घर वहां ख्रीष्ट आप ही रहता वहाँ न रोग न डर न घर है उसकी नाईं न हो भी सकता है वहाँ हर जन आनंदित और सुखी रहता है ।।

४ सब बालकों के लिये है धरा स्वर्ग में ताज जो ख्रीष्ट की बाट नित जोहते वे संग करेंगे राज वह सुन्दर ताज विभव का यीशु से पावेगा हर एक उसके नाम से प्रेम करता रहेगा ।।

५ सब बालकों को स्वर्ग में एक गीत भी सीखना है कितनी ही बार तुम सुनो न फीका लगता है यह गीत न दूतगण गाते न गा भी सकते हैं वे ख्रीष्ट को राजा मान के त्राता न जानते हैं ।।

६ सब बालकों के लिये राज वस्त्र स्वर्ग में है और वीणा को बजा के वे गाते ख्रीष्ट की जय तैयार है सब कुछ स्वर्ग में और ख्रीष्ट में मिलता है सो आओ प्यारे बालकों यह सब तुम्हारा है ।।

544 (५४४)

“Beautiful the little hands.”T. CORBAN.

१ सुन्दर हैं जो छोटे हाथ करते काम प्यार के साथ सुन्दर हैं वे आँखें भी जिन में चमकता मसीह ।।

२ छोटे हाथ सब बन गये काम के लिये ईश्वर के आज्ञा मानके ईश्वर की जल्दी पांव चलेंगे भी ।।

३ छोटे मुंह गीत गाते हैं प्रार्थना करते हर समय छोटे मन की इच्छा भी सदा है ईश्वर की सी ।।

४ बालक जो कुछ कर सकें उसे हृदय से करें जो कुछ यीशु चाहता हो उस को आनंद से करो ।।

545 (५४५)

“We are but little children weak.”MRS. ALEXANDER.

१ हम छोटे लड़के हैं अबल हमारा है न शक्त न ज्ञान यीशु के लिये क्या करें जो है सर्वोत्तम और महान ।।

२ हर लड़के को है दिन ब दिन कुछ भीतर बाहर करने को यीशु के लिये है मरन और पाप से नित्य लड़ने को ।।

३ जब क्रोध और घमण्ड में विचार हम अपने मन में रखते हैं जब जीभ पर कड़ी बातें हैं और कोप से आंसू भरते हैं ।।

४ तब क्रोध का हाथ हम करें बन्द और रोक लें अपनी बात विरुद्ध हम नम्रता से उत्तर दें और ख्रीष्ट के लिये करें युद्ध ।।

५ हम कैसे छोटे क्यों न हों पर क्रूस सभों को धरना है और सब का है वह प्रेम का काम जो ख्रीष्ट के लिये करना है ।।

546 (५४६)

“We three kings of Orient are.”JOHN H. HOPKINS, 1862.Chord - Dm / D#m | S- Waltz | T-124

१ हम तीन राजा पूरब की शान, भेंट चढ़ाने लाते हैं दान ।। तारा देखते पार हम जाते, पर्वत और रेगिस्तान ।। कोः - हां अद्भुत तारा चलने हारा, सुन्दर तारा चमकदार ।। आगे बढ़ता ऊपर चढ़ता, जब तक होवे नूर का द्वार ।।

२ यीशु जन्मा दाऊद के ग्राम, सोना लाता राजा के नाम ।। अधिकारी सदा रहेगा, होवे उसको प्रणाम ।।

३ हो आराधना पुत्र महान, पास मैं लाता मूल्य लोबान ।। प्रार्थना, स्तुति महिमा उसकी, जगत में होवे मान ।।

४ गन्धरस वास्ते त्राता संताप, मृत्यु दण्ड तक भोगने विलाप ।। शोकित, दुःखित, हुआ मृतक, कबर पर लगी है छाप ।।

५ यीशु आप है पुनरुत्थान, करो अब महिमा स्तुति और गान ।। सृष्टि गाओ और ललकारो, मृत्यु पर है जयवान ।।

547 (५४७)

“Around the throne of God in heaven.”J. M. NEALE.Chord - D# | S- Reggae/Ballad | T-082

१ हजारों लड़के खड़े हैं ईश्वर के तख्त के पास प्यार से वे सब भरे हैं और पाते सुख निवास ।। कोः- गाते जै जै जै जै होवे प्रभु ख्रीष्ट की जय ।।

२ वे होके शुद्ध सब पापों से आनंद मनाते हैं प्यारे हैं वे प्रभु के वरदान भी पाते हैं ।।

३ किन भांति पाया बच्चों ने वह अच्छा सुन्दर धाम कि बचके सारे दुःखों से अब करते हैं विश्राम ।।

४ यह कारण है कि यीशु ने बहाया अपना रक्त और धोके उसकी धारा में वे बने उसके भक्त ।।

५ ये प्रभु से इस जगत में प्रेम मन से करते थे सो अब वे नित्य उस के घर आनंदित रहेंगे ।।

548 (५४८)

“Come hither ye children.”JOHN. C. VON SCHMIDT. 1808-1854.

१ हे लड़को अब चलो सब करते हुलास बैतलहम गौशाला की चरनी के पास और देखो दयालु परमेश्वर इस रात क्या दिया बचाने को आदम की जात ।।

२ पुआल पर है पड़ा एक बालक अनूप जिसका सुन्दर सुशील अनोखा स्वरूप मरियम और यूसफ चरवाहे दूतगण अचम्भित सब देखते और बोलते ‘धन-धन’ ।।

३ तुम भी घुटने टेको और जय जय करो और बालक की दशा पर ध्यान तुम धरो अब धरती में भोगता कंगालपन का क्लेश पश्चात वह उठावेगा पीड़ा विशेष ।।

४ हम दुष्टों का दुःख तू ने दिया सब मेट इस कारण हम लाते निज मनों की भेंट हमारा निवेदन अब सुन कृपा कर हमारे तन मन तू बना अपना घर ।।

549 (५४९)

Bhajan Tunes No. 28, 29.JOHN PARSONS.

अहो प्रभु जी, मम ओरहि कान लगाना ।। १ बालक हूँ प्रभु तोरे घराने, मोहि करहु सियाना ।। २ सींचहु यह अति कोमल पौधा, होवे नित फलमाना ।। ३ यह घर अपने योग्य संवारो, जेहि कियो निरमाना ।। ४ दुष्ट जगत पर हो जयकारी, ख्रीष्ट विजय के ध्याना ।। ५ प्रेम धीर बुध देहु दयानिधि, दिन दिन काज समाना ।। ६ परमधाम पथ आश्रित बाढ़े, सहते श्रम दुःख नाना ।।

550 (५५०)

SAMUEL S. DAYAL.

कोरसः - यीशु हमारा आया - चरनी में आया रे ।। १ जंगल वीराना - मंगल जो गाना, दूतों ने गाया आया - चरणी में आया रे ।। २ एक सुन्दर तारा, तारों में न्यारा, ये था बताता आया, चरणी में आया रे ।।

551 (५५१)

Bhajan Tunes No. 35.

कोरसः - कुएँ पर ठाढ़े यीशु नसरिया । यीशु नसरिया जी यीशु नसरिया ।। १ मैं जो गई थी जल भरने को । पीने को मांगे वह जीवन दिवैया ।। २ मुझ सामरी से पीने मांगत हो । कैसे के होते हो तुम यहुदिया ।। ३ जो मांगती तो देता तुझको । मैं तो वही हूँ जीवन दिवैया ।। ४ छोटे बड़े सब संग चलो मेरे । देखन को तो यीशु नसरिया ।। ५ यह शीतल तोहे वही मिला है। यीशु नासरिया वह अमर करैया ।।

552 (५५२)

R. M. WAIZ.

१ प्यारे लड़को मसीह मिहरबां है । छोटे बच्चों का वह पासबां है ।। २ अपने दुःखों को उसको दिखा दो । सारे दुखियों का वह निगहबां है ।। ३ छोटे लड़कों को वह ही बुलाता । मीठी मीठी तो उसकी जबां है ।। ४ कैसी शीरीं हैं उसकी सदाएं । कैसी उलफत जबां से अयां है ।। ५ जैसे भेड़ों का हाफिज गड़रिया । वैसे बच्चों का वह भी शबां है ।। ६ उसकी बातें शहद से हैं मीठी । वैसी शीरीं जबां तो कहां है ।। ७ कहता वाइज़ है तुम को अजीजो । ईसा सचमुच तो शीरीं दहां है ।।

553 (५५३)

H. T. B. 85.

१ बैतलहम की पैदा इश यरुशलेम है बास नजात के बाइस थी पैदाइस भी खास ।। अपने प्यारे प्रभु को मैं कहां पाऊँगा गले डाले क्रूस को उठाये रहूँगा अपने प्यारे प्रभु वगैरह ।। २ समुन्दर की लहरों को थांभा किया टूटे हुए दिलों को जुड़ाता फिरा ।। ३ उस देश के सब शहरों में घुमा फिरा और बहुत से बीमारों को चंगा किया ।। ४ उस देश के सब शहरों में घूमा फिरा कई मुदों को भी वह जिलाता फिरा ।। ५ इस दुनियां के लिये सब दुःखों को सहा हमदर्द ऐसे खोजूँ तो कहां पाऊँगा ।। ६ लाचारों का साथी बीमारों का यार देख खून का पसीना था कैसा पियार ।। ७ गुनहगारों की खातिर वह हुआ था कुरबान ।। मुआफी पावेगा जो लावे ईमान ।।

554 (५५४)

Bhajan Tunes. No. 11PREM DAS.Chord - F | S- Disco/Dholak | T-092 - 096

यीशु मसीह रोगियों को चंगा करें । १ एक को बुलावे रोगी दस बीस आवें । उन के तो रोग कोई रहने न पावें ।। २ भूत को निकाले यीशु मुदों को जिलावे । बहुत लोगों को रोटी पांच से खिलावे ।। ३ जल्दी आओ दुःखित क्लेशित यीशु जी पुकारे । मैं ही सुख चैन देऊँ चेत जा दुखियारे ।। ४ सच्चा विश्वास लावे पाप से पछतावे । उनको तो यीशु जलती आग से बचावे ।। ५ पापियों का पाप काटे जो कोई पुकारे । टूटे मनों को यीशु फिर से सुधारे ।। ६ ऐसा दयालु यीशु जग ही में आया । पापियों का पाप उठाके क्रूस पै लटकाया ।। ७ स्वर्गीय निवास देवे स्वर्ग में ले जावे । वहां की खुशी का तो कोई पार न पावे ।। ८ दुनियां में ऐसे रोगी रात दिन सो जाते । भाई तू क्यों सो रहा है जाग जा प्रभाते ।।

555 (५५५)

१ राजा यीशु आया राजा यीशु आया राजा यीशु आया राजा यीशु आया शैतान को जीतने के लिये राजा यीशु आया शैतान को जीतने के लिये राजा यीशु आया ।। २ दुनियां में तो पाप और दुःख होते हैं बहुतेरे पूरी शान्ति देने के लिये राजा यीशु आया ।। ३ क्रूस पर देके अपनी जान आप को किया बलिदान सारे जग का त्राता होके राजा यीशु आया ।। ४ कब्र का वह तोड़ कर बन्ध मौत पर हुआ है जयवंत क्षमा मुक्ति जीवन देने राजा यीशु आया ।। ५ हुआ मैं आनंदित पाकर पाप की मुआफी दिल को साफ करने के लिये राजा यीशु आया ।। ६ उस पर करता मैं विश्वास पूरी करता मेरी आस हाल्लेलूयाह मेरे दिल में राजा यीशु आया ।।

556 (५५६)

H. T. B. 131.Q. S. MANDRELLE 1901-1953.

शहर-इ-सामरी में एक बार जब यीशु गया कुएं पर जाके जब बैठा रहा ।। १ उस के शागिर्द शहर में गये । लेने कुछ खाना उसके लिये ।। २ याकूब का कुआं भी तो वहीं था । सफर से मांदा यीशु हुआ ।। ३ आई एक औरत वां पानी भरने । यीशु ने कहा पीने को दे ।। ४ बोली वह औरत मैं सामरी हूँ । कैसे यहूदी को पानी मैं दूँ ।। ५ जवाब में यीशु उससे बोला । मांगती तो तुझे जीता पानी देता ।। ६ अगर यह पानी जो कोई पिये । अब्द तक पियासा न कभी होवे ।। ७ औरत ने सुन कर कहा यह उससे । मुझे खुदावन्द यह पानी तू दे ।। ८ खड़ा तब छोड़ के शहर को गई । लोगों से बोली आओ देखो मसीह ।। ९ लोगों ने मानी औरत की बात । यीशु पास आके मांगी नजात ।। १० ऐ गुनहगारो तुम भी आओ । ऐसा ईमान जल्दी यीशु पर लाओ ।।

557 (५५७)

Bhajan Tunes No. 54.JOHN CHRISTIAN.

सांझ पड़त मरियम अकुलानी । १ डगर डगर ढूँढ़त है धाये, नाहिन देखे लाल अपानी ।। २ सुधि नन्दन के तुम कुछ जानो, सबही से पूछे बिलपानी ।। ३ आतुर हूँ तब मन्दिर बहुरी, अन्तर चौदिस हेरि समानी ।। ४ बड़े बड़े ज्ञानिन के संगे, बात करत सुत पाई अपानी ।। ५ मातु पिता पर कौनो कारण, शोक विपत्ति तुम ऐसो आनी ।। ६ प्रभु तब सादर उत्तर दीन्हा, माता के सुनि बैन रुखानी ।। ७ काजकरण पितु के मोहि चाहिये, अब लों तुम यह मर्म न जानी ।। ८ चेतहि जो सुनि यह उपदेशा, जान अधम सोई सदज्ञानी ।।

bottom of page