top of page

सुसमाचार का फैलाव (Mission)

223 (२२३)

“I've a message from the Lord, Halleluyah.”

P. M. S. S. S. 411.

W. A. OGDEN.

१ आनंद का है यह संदेश हल्लेलूयाह

ईश्वर का है यह आदेश हल्लेलूयाह

दीन होके सुन तू यीशु की

कि यीशु को अब देख और जी ।।

कोरसः- देख और जी हाँ देख और जी

यीशु ख्रीष्ट को देख और जी

ईश्वर का है यह संदेश हल्लेलूयाह

कि यीशु को अब देख और जी ।।

२ कैसा मधुर यह संदेश हल्लेलूयाह

यह सुना दो देश विदेश हल्लेलूयाह

कि यीशु मुक्ति देता हैं

कि यीशु को अब देख और जी ।।

३ हम यह पाते हैं संदेश हल्लेलूयाह

कि मुक्ति सेंत मेंत होती है

जो तू चाहता स्वर्गीय देश हल्लेलूयाह

केवल यीशु को तू देख और जी ।।

224 (२२४)

7s. Zjrich or Dix.

१ आवे प्रभु तेरा राज्य

सारे जगत में विराज

देश के देश जो धर्मविहीन

होवें तेरे सब आधीन

आवे प्रभु तेरा राज्य

सारे जगत में विराज ।।

२ सब हैं भूले भ्रमाधीन

सब है पापी मनमलीन

त्राण की आस से परे हैं

नरक मार्ग को धरे हैं

आवे प्रभु तेरा राज्य

सारे जगत में विराज ।।

३ तेरे प्रण है अवितीत

उन पर मेरी है प्रतीत

सब का राजा यीशु हैं

प्रभु और जगदीसा है

आवे प्रभु तेरा राज्य

सारे जगत में विराज ।।

४ चहुँदीश के द्वीप और देश

जाने तुझे जग नरेश

सब विरोध को कर तू नाश

अपने तेज को कर प्रकाश

आवे प्रभु तेरा राज्य

सारे जगत में विराज ।।

225 (२२५)

“From Greenland's Icy Mountains.”

7. 6. 7. 6. D. Missionary or Moening Light.

BISHOP R. HEBER, 1783-1826.

१ ग्रीनलैण्ड के ठंडे देश से

और हिन्द और चीन से भी

और हब्स से जहाँ सोते

बहते हैं सुखदाई

नदी मैदान पहाड़ से

हर भाषा से हर जाति

लोग बिनती कर यह कहते

सुनाओ त्राण की बात ।।

२ परमेश्वर के बनाये

मनुष्य निर्दोष निष्पाप

शैतान के जाल में आये

पड़ा उनपर संताप

वे वस्त्र भोजन सारे

ईश्वर से पाते हैं

तौभी उसको न मानते

विश्वास न लाते हैं ।।

३ क्या हम जो ज्योति पाते

और लाखों आशिषें

उनको जो मरते जाते

मुक्ति की ज्योत न दें

हम आनंद से फैलावें

मुक्ति का सुबखान

सब जाति देखने पावें

यीशु मसीह का त्राण ।।

226 (२२६)

“Tell it out among the nations.”

P. M. -- Tell It Out.

FRANCES R. HAVERGAL, 1836-79.

१ दो संदेश कि सब लोग जानें यीशु राजा है

दो संदेश दो संदेश

दो संदेश कि सब लोग करें प्रभु ख्रीष्ट की जय

दो संदेश दो संदेश

दो संदेश कि सदा काल बढ़ेगा उसका राज्य

कि है महिमा का राजा कुशलाधिराज

दो संदेश कि लोग सब मिलके गीत सुनावें आज

दो संदेश दो संदेश ।।

२ दो संदेश कि यीशु मुक्तिदाता करता राज्य

दो संदेश दो संदेश

दो संदेश कि पाप के दास सब बंधन तोड़ें आज

दो संदेश दो संदेश

रोते हुओं से जा कहो यीशु जीता है

थकितों से कह दो कैसी शान्ति देता है

पापियों से कहो यीशु ही बचाता है

दो संदेश दो संदेश ।।

३ दो संदेश कि स्वर्ग में यीशु अब विराजमान है

दो संदेश दो संदेश

दो संदेश कि उसका राज्य सनातन प्रेम का है

दो संदेश दो संदेश

दो संदेश हर गाँव में जाके जो है दूर ओ पास

कि हमारे प्रभु यीशु में हैं त्राण कि आस

कि सब थके बोझ से दबे आवें यीशु पास

दो संदेश दो संदेश ।।

227 (२२७)

8. 7. 8. 7. Batty or Galilee.

१ प्रभु यीशु अपने राज्य को

सकल जगत में बढ़ा

अपने किये त्राण के काज को

प्रगट करके राज्य फैला ।।

२ वेग मिटा सब देव की पूजा

देवन नाम सब भूले जांय

आप ही जगत जन के राजा

सब लोग आपकी शरण पाय ।।

३ मंगल समाचार सुना दे

पूरब दिशा से पश्चिम लों

उससे सब को त्राण जना दें

सब जो तेरे आश्रित हों ।।

४ स्वर्ग जैसा आज्ञाकारी

तेरा, तैसी धरती होय

तू ही सबका अधिकारी

तेरा राज सर्वत्र होय ।।

228 (२२८)

8. 7. 8. 7. 8. 7. Neander or Eton College.

१ प्रभु यीशु धर्मराजा

अपने राज्य में सब ले आ

अब मिटा सब देव की पूजा

बेग ही अपना राज्य फैला

प्रभु यीशु - अपने राज्य की जय करा ।।

२ आप ही सच्चा उजियाला

कर दे दूर यह अंधकार

सब पर डाल दे धर्मात्मा

अब जिला सब मरणहार

धर्म सूर्य - उदय हो हे ज्योत अपार ।।

३ जब जब तेरा मंगल वचन

लोगों पर खुल जाता हैं

तब दिखा सच्चाई के लक्षण

झूठ क्यों सब भरमाता हैं

तारणकर्त्ता - तुझसे लोग बच जाते हैं ।।

४ कठिन संग्राम होवे अभी

हो सर्वत्र तेरी जय

जीत शैतान न पावे कभी

कर तू दूर भक्तों का भय

प्रभु यीशु - तेरे राज्य की होवे जय ।।

229 (२२९)

“Sinners Jesus will recieve.”

7s. S. S. S. 390.

Chord - C | S- "---"/E.Movie | T- "---"

१ यह सुनावें कि यीशु ख्रीष्ट, पापी को बचाता है

ग्रहण करता हर एक को, उसके पास जो आता है ।।

कोरसः- फिर और फिर भी यह गीत गाओ

यीशु ख्रीष्ट ही त्राता हैं, सभों को यह बात बताओ

पापी को बचाता हैं ।।

२ सब से बड़े पापी को, चैन विश्राम का दाता है

उस पर रखो अब विश्वास, सभों को बुलाता हैं ।।

३ पाप का दोष और पाप का दण्ड, सबका वह उठाता है

पाप का बल और पाप का बंध, सब से वह छुड़ाता हैं ।।

४ मरके फिर जी उठा वह, मुझको अब जिलाता है

मुझे अब वह करके शुद्ध, स्वर्ग को तब ले जाता हैं ।।

230 (२३०)

6. 6. 6. 6. 8. 8. St. John.

१- यीशु का समाचार सब देशों में तुम दो

कि उसका अब प्रचार हर जगह विदित हो ।

कोरसः- आज ही तैयार जग का निस्तार

सब पावें यीशु में उद्धार ।।

२- मसीह के द्वारा से है सबका त्राण तैयार

अब सारे जगत में हो उसका समाचार ।।

३- शैतान के फंदे से हम हुए थे लाचार

पर किया यीशु ने हमारा फिर उद्धार ।।

४- अब होवे हर कहीं उद्धार का सुसंदेश

प्रकाशक यीशु के हों प्रगट हर एक देश ।।

231 (२३१)

8. 7. 8. 7. 8. 7. Neander or Regent Square.

१ सारे जग के महाराजा

तेरे राज्य की होवे जय ।

तेरा नाम जो स्थापित होवे

दुष्ट के राज्य का होता क्षय

प्रभु यीशु

राय तू करेगा निश्चय ।।

२ धर्म और प्रेम का सुसंदेश

जगत में प्रसिद्ध करा

जहां वह प्रचारा जावे

अपनी सामर्थ को दिखा

प्रभु यीशु

अपने राज्य का तेज चमका ।।

३ दे सब सुसंदेशियों को

हीर और धीर और प्रीत प्रतीत

जिससे प्रगट हो हर देश में

त्राण का ज्ञान और धर्म की जीत

प्रभु यीशु

तेरी जय हो जग के मीत ।।

232 (२३२)

“We have heard a Joyful sound.”

7. 6s. S. S. S. 1079.

PRISCILLA J. OWENS.

१ सुना हमने सुख का बोल --

यीशु ख्रीष्ट तारणहार

दूर फैलावें बात अनमोल

यीशु ख्रीष्ट तारणहार

जल्दी जावें हर एक देश

पर्वत पर और दरया पार

यीशु कहता “दो संदेश”--

यीशु ख्रीष्ट तारणहार ।।

२ मरके जीता अब सदा --

यीशु ख्रीष्ट तारणहार

गावें हम तो सर्वदा

यीशु ख्रीष्ट तारणहार

धीमे गावें शोक समय

मन जब दया मांगनेहार

हर्ष से गोर पर करते जय --

यीशु ख्रीष्ट तारणहार ।।

३ आंधी लहरो तुम कहो --

यीशु ख्रीष्ट तारणहार

बोलो दूर के पापी को

यीशु ख्रीष्ट तारणहार

टापू सागर प्रतिगांव

गाके करो तुम प्रचार

मुक्ति पूरी सेंत मेंत त्राण --

यीशु ख्रीष्ट तारणहार ।।

233 (२३३)

“Jesus Shall Reign.”

L. M. -- Duke Street.

ISSAC WATTS, 1674-1748.

१ सूर्य जहाँ हो अस्त उदय

यीशु का राज्य वां फैलेगा

जब तक कि चांद उजाला दे

तब तक वह बढ़ता जावेगा ।।

२ देश देश के लोग हर भाषा में

यीशु के प्रेम को गाते हैं

और छोटे बच्चे उसका नाम

आनंदित हो सराहते हैं ।।

३ जहां कहीं वह राज्य करे

सब लोग आशिशित होवेंगे

कैदी सब छूट कर बंधन से

आनंदित होके उछलेंगे ।।

४ हे सारी सृष्टि उठकर गा

आदर विशेष दे राजा को

स्वर्ग दूत उतर के गावें गीत

और पृथ्वी सुन आह्वादित हो ।।

234 (२३४)

S. M. -- Franconia or Boylston.

१ हे ईश्वर तेरा नाम

सब जगह हो प्रसिद्ध

कि जाने सब मसीह का काम

और धर्म का ज्ञान और विध ।।

२ कि कैसा महाकर्म

मसीह ने किया है

कमाने जग का मुक्ति धर्म

प्राण अपना दिया है ।।

३ अब यीशु का संदेश

और उसका धर्म और पुण्य

प्रचारा जावे देश विदेश

सब जानें उसके गुण ।।

४ और हम जो तेरे लोग

इस जग में हैं अतीत

हमें संभाल कि तेरे योग्य

हम पावें धर्म की जीत ।।

235 (२३५)

Bhajan Tunes 92.

E. F. JANVIER.

Chord - D | S- Ballad | T-088

पानी दो पानी पियासा हूँ, पानी दो पानी ।।

१ न तो कुँए का न तो नदी का लावे यदि कोई ।

पानी दो पानी पियासा हूँ, पानी दो पानी ।।

२ सकल जलाशय देख कर आया ।

थका भ्रमण करके, पियासा हूँ पानी दो पानी ।।

३ अक्षय जीवन कष्ट विमोचन ।

प्रभु बिन नहीं जग में ।।

४ जा जा तू प्रभु यीशु के चरणन ।

तृप्ति तुझे मिलती ।।

236 (२३६)

Bhajan Tunes 91.

Chord - D | S- Reggae/Ballad | T-086

कोरसः- प्यारो हिम्मत बांधों आगे बढ़ो क्रूस का लो निशान ।

जीतेंगे हम यारो हारेगा शैतान ।।

१ लड़ों लड़ो फुर्ती करो यीशु है कप्तान ।

हिम्मत बांधों आशा रखो भागेगा शैतान ।।

२ पाप और दुख में चारो तरफ मरते हैं इंसान ।

दया करो भारत पर वह हुआ परेशान ।।

३ घर घर जाकर करो प्यारो यीशु का बयान ।

वह है राजा मुक्तिदाता, सब पर मेहरबान ।।

४ जल्दी करो सुनाओ सबको यीशु का फरमान ।

पापी बचते जाते लाते जब उस पर ईमान ।।

५ दास कहें बैरी शर्माते, सुन यीशु का ज्ञान ।

लोग मसीह को मानते जाते, हारता है शैतान ।।

237 (२३७)

Bhajan Tunes 68.

JOHN PARSONS.

Chord - F | S- Ballad | T-082

हम यीशु कथा प्रचार करें, खल मानुष जासु दया सुधरें ।

१ तन ले प्रभु दीनन नाथ फिरा, निज हाथन रोगिन लोक हरें ।।

२ विधवा बिनती जब कान सुने, तब ही मनसा प्रभु तासु भरें ।।

३ प्रभु कोढ़िन अंग अपावन पै, सुख देवन को निज हाथ धरें ।।

४ तम बासिन पै अब कीन्ह मया, सत सूरत हो जग को उतरें ।।

५ दुःख संकट यीशु अपार सहा, जिहि कारण से नर लोग तरें ।।

६ नित्य रैन दिना प्रभु यीशु दया, हम आश्रित हो बहुधा सुमरें ।।

238 (२३८)

H. T. B. 120.

ISSAC FIELDBRAVE.

१ मसीहा तू कुदरत अब अपनी दिखा दे ।

गुनाह में जो मुर्दे हैं उन को जिला दे ।।

२ तू ही नूर इ हक्क है तू ही रहनुमा है ।

जो भूले हैं उनको हकीकत बता दे ।।

३ जो करते हैं तौबा गुनाहों से अपने ।

उन्हें बन्द इ जालिम से आकर छुड़ा दे ।।

४ बढ़ा शान ओ हशमत तू अपनी खुदाया ।

गुनाह और मुजी को जहाँ से मिटा दे ।।

५ तेरे काम अकदस के करने में ऐ रब्ब ।

जो हैं मुश्किलातें उन्हें अब हटा दें ।।

६ जो तुखम इ कलाम इ मुकद्दम है बोया ।

उसे सुनने वालों के दिल में जमा दे ।।

७ यही है तमन्ना इ दिल ऐ मसीहा ।

हमें अपनी रहमत से आब इ बका दे ।।

bottom of page