top of page

---

### दूसरा आगमन (Second Coming)

 

#### 158 (१५८)

*“Are you ready for the bridegroom."*

 

१ क्या तैयार जब कि दुल्हा

आवेगा आवेगा

क्या तैयार हो जब कि दुल्हा

आवेगा आवेगा

अब देख वह आता

अब देख वह आता

अब जल्द हो हाजिर दुल्हा आता है

अब देख वह दुल्हा आता है

अब देख वह दुल्हा आता है

अब देख वह आता

अब देख वह आता

अब जल्द हो हाजिर दुल्हा आता है ।।

 

२ क्या मशालें जलती होंगी

जब वह आये जब वह आये

क्या मशालें जलती होंगी

जब वह आये जब वह आये

वह जल्दी आता वह जल्दी आता

अब जल्द हो हाजिर दुल्हा आता है

अब देख वह दुल्हा आता है

अब देख (इत्यादि) ।।

 

३ मुलाकात हम सब करेंगे

जब वह आये जब वह आये

मुलाकात हम सब करेंगे

जब वह आये जब वह आये

वह देखों आता वह देखो आता है ।

जब जल्द हो हाजिर दुल्हा आता है

अब देख (इत्यादि) ।।

 

#### 159 (१५९)

*“8. 7. 8. 7. D. Cassel or Dulce Garmen."*

 

१ क्रोध का दिन है आने वाला

और विचारक द्वार पर है

जाग और उठ जो सोने वाला

भाग भाग सदोम जलता है

सोने से कुछ लाभ न होगा

ठठे का न समय है

जो जो सदोम में रहेगा

उस के साथ जल जावेगा ।।

 

२ क्या तू नहीं थरथराता

क्या तू नहीं कांपता है

बोल तू क्या अब किया चाहता

जब विचारक निकट है

जिसका नाम तू झूठ से लेता

जिसका बैरी तू रहा

जिसका आसरा तू न रखता

जिसको प्यार न करता था ।।

 

३ कबलों तू निश्चिंत रहेगा

कबलों तू परमेश्वर का

प्रेम और कृपा तुच्छ जानेगा

जाग और उठकर वेग पछता

नरक अपना मुँह फैलाता

मृत्यु आ पहुँची है

कानों में शब्द दूर से आता

न्यायी आने वाला है ।।

 

४ फिर हे प्राण जो भटक गया

अभी फिर ईश्वर की ओर

तुझे ढूँढ़ने यीशु आया

अपना मन मत कर कठोर

आ हे पापी आ पछता के

वेग आ यीशु ख्रीष्ट के पास

और निर्भय हो सब कुछ त्याग के

यीशु ख्रीष्ट पर कर विश्वास ।।

 

#### 160 (१६०)

*“S. M. -- Frankonia or Holy Rood."*

 

१ देख प्रभु आता है

सुन पहरू पुकार ।

हे मेरे भाई जागता रह

और उठ के हो तैयार ।।

 

२ देख प्रभु आता है

कौन सेवक सोवेगा ।

संसार के लोग तो सो रहे हैं

तू सोके खोवेगा ।।

 

३ देखा प्रभु आता है

अंधेरा घना है ।

और आधी रात की निद्रा में

सब जगत पड़ा है ।।

 

४ देख प्रभु आता है

वह देर न करेगा ।

मशाल को भाई हाथ में थाम

और भेंट को निकल जा ।।

 

५ देख प्रभु आता है

उठके तैयार हो जा ।

आत्मा और दुल्हिन कहती आ

हाँ प्रभु यीशु आ ।।

 

#### 161 (१६१)

*“8.7. 8. 7. Mariners or Galilee."*

 

१ देखो स्वर्ग से दूत अतरते

लाखों लाख और तेजोमय ।

जय जयकार का गीत वे गाते

गाते हैं मसीह की जय ।।

 

२ मेघों पर देख प्रभु आके

स्थापित करता अपना राज ।

अपने दुःख का फल वह पाके

होगा जग का अधिराज ।।

 

३ उस के बैरी डर के मारे

काँपते थरथराते हैं।

उसके संग लोग उसके प्यारे

जय जयकार मनाते हैं ।।

 

४ प्रथम में जो था संतापी

पहने था कटीला ताज ।

होगा वह महाप्रतापी

देशों देश का अधिराज ।।

 

५ प्रभु को हम दण्डवत करते

अपना सिर नवातें हैं ।

प्रभु का हम आस्रा धरते

जय मसीह की गाते हैं ।।

 

#### 162 (१६२)

*“When he cometh.”*

*8. 6. 8. 5. 7. 7. 7. Jewels.*

*W. O. CUSHING.*

 

१ प्रभु यीशु जब आवेगा

आभूषण पहनेगा

सब आभूषण सुंदर रत्न

निज प्यारे अनमोल ।।

कोरसः- भोर के तारे समान वे

उसके मुकुट को सजके

उसके सिर पर चमकेंगे

सब सुंदर अनमोल ।।

 

२ अपने राज के सब आभूषण

इकट्ठे करेगा

जो पवित्र जो चमकीले

निज प्यारे अनमोल ।।

 

३ छोटे बालक छोटे बालक

जो उसको प्यार करते

हैं आभूषण सुंदर रत्न

निज प्यारे अनमोल ।।

 

#### 163 (१६३)

*“Jesus is Coming.”*

*P.M. -- S.S.S. 878.*

*E. NATHAN.*

 

१ यीशु आवेगा देओ संदेश

करेगा दूर अपने शिष्यों का क्लेश

वह अपने राज में करेगा प्रवेश

यीशु आवेगा फिर ।।

कोरसः- यीशु आवेगा आवेगा फिर

यीशु आवेगा फिर

सारे संसार में सुना समाचार

यीशु आवेगा फिर ।।

 

२ यीशु आवेगा कब्रों से

मृतक लोग उठके मिलेंगे उससे

हम अपने प्यारों को देखेंगे फिर

यीशु आवेगा फिर ।।

 

३ यीशु आवेगा करो हुलास

जो उसके वचन पर करते विश्वास

वही है सत्य विश्वास योग्य दास

यीशु आवेगा फिर ।।

 

#### 164 (१६४)

*“Lo he comes with clouds descnding.”*

*8. 7. 8. 7. 8. 7. Regent Square or Neander.*

*JOHN CENNICK, 1718-55.*

 

१ लो वह मेघों पर उतरता

वह जो पहिले मरा था ।

लाखों लाख संत संग वह लाता

गाते हैं वे महिमा ।

हाल्लेलूयाह

यीशु जग में लौटेगा ।

 

२ उसे देखेंगी सब आँखें

आते महा प्रतापमान ।

और जिन्होनें उसे छेदा

लज्जित होके और भयमान ।

मानेंगे सब

यीशु राजा है महान ।

 

३ निकट आया अब उद्धार है

त्राण की आशा पूरी अब ।

वायु में संत समूह उठकर

उससे भेंट कर लेते सब ।

हल्लेलूयाह

शुभ दिन आ पहुँचा अब ।।

 

४ हे सनातन स्वर्ग के राजा

करें सब प्रणाम तुझे ।

तू ही योग्य अधिकारी

जग का राज अपना कर ले ।

शीघ्र उतर

हमको तू छुटकारा दे ।।

 

#### 165 (१६५)

*Bhajan Tunes No. 47.*

*JOHN PARSONS.*

 

समीप भई प्रभु महिमा, यीशु जग अधिकारी ।

१ तिमिर रात जग मा अस छाई, भूले सब संसारी ।

धर्म राज रवि परबल होवे, लज्जित देव पुजारी ।।

२ यीशु शिष्य अनु निन्दित जग में, कौन करत पूछारी ।

हर्षित हो प्रभु गुण तब गैहैं, शत्रु पर जैकारी ।।

३ ख्रीष्ट गान धुनि घर घर टेरे, प्रेम सहित नर नारी ।

ख्याति सुनत शरणागति होवै हैं, ठठ के ठठ इक बारी ।।

४ युद्ध उपद्रव लोपित जग सों, सर्व लोग हितकारी ।

संग तोड़ हल फाल बनै हैं, बन में बहु फुलवारी ।।

५ प्रभु निज दुःख फल लखि हरषैं हैं, धन्य धन्य जग तारी ।

आश्रित बिन्ती सुनहु दयालू, झट हो प्राण अनुसारी ।।

#### 166 (१६६)

*“Bhajan Tunes No. 98.”*

सुनो दीन भेड़ों मेरी, घड़ी दुखों की आयेगी घनेरी ।

१ देश देश के लोग हों बागी, हुल्लड़ की आग जलेगी ।

घड़ी घड़ी अकाल बिमारी, घबरायगी दुनिया सारी ।।

२ राजाओं में होगी लड़ाई, छोटी बड़ी प्रजा दुःख पाई ।

माता पिता बहिन अरु नारी, ओठों पहर बनेंगे बैरी ।।

३ चाहे कैसी बिपत भी आवे, पद पद नित मन को हिलावे ।

गड़रिये की हिम्मत भारी, करे भेड़ों की वह रखवाली ।।

 

#### 167 (१६७)

ग़ज़ल

*J. UMRAIL.*

 

१ मरीजों अब संभल बैठो मसीहा की अवाई है ।

पड़ा है शोर दुनिया में नजात बालम में आई हैं ।।

२ हबीबो मत करो मेरा इलाज अब तुम तबीबाना ।

शिफा के वास्ते मेरा मसीहा ही दवाई है ।।

३ फिरा सकता है मुझको कौन अब उसकी मुहब्बत से ।

हमारे वास्ते जिस ने कि जान अपनी लड़ाई है ।।

४ छुड़ाया जिसने हम बन्दों को आलम के गुनाहों से ।

उसी के हाथ से मुमकिन हमारी भी रिहाई है ।।

५ न कर अब दूर मुझको ऐ मसीहा अपने कदमों से ।

गवारा मुझ को अब मुमकिन नहीं तेरी जुदाई है ।।

६ उठाया दिल को भी लो गुल ने अब इस दार फानी से ।

सफर मुल्के बका का है खुदा से लौ लगाई है ।।

bottom of page